लाल पहाड़ी की खुदाई में मिले बौद्ध कालीन मंदिर के अवशेष, कई रहस्य खुलने बाकी - लखीसराय
लखीसराय : लाल पहाड़ी पर चल रही खुदाई में बौद्ध कालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. यहां बौद्ध कालीन नक्काशी से परिपूर्ण कई अवशेष मिले हैं. जहां पत्थर के टुकड़े और दीवार इसे प्रमाणित कर रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि लाल पहाड़ी के ऊपर महिला भिक्षुओं का साधना केंद्र रहा है.