बांग्लादेश के 28वें संघनायक सुधानंद महाथेरा को दी गई श्रद्धांजलि, 3 फरवरी को हुआ था निधन - Sonam Wangchuk
गया में बांग्लादेश के 28वे संघनायक बौद्ध धर्म गुरु सुधानंद महाथेरा को श्रद्धांजलि दी गई. एशियन बुद्धिस्ट कॉन्फ्रेंस ऑफ पीस और बांग्लादेश मॉनेस्ट्री के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सिलसिले में बोधगया के बांग्लादेश मोनेस्ट्री में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में विश्व के कई देशों के बौद्ध धर्मगुरु औऱ श्रद्धालु शामिल हुए. सभी ने बौद्ध परंपरा के अनुसार उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.कार्यक्रम में शामिल बांग्लादेश मोनेस्ट्री के प्रभारी बौद्ध भिक्षु भंते कल्याण प्रिय ने कहा कि संघनायक सुधानंद महाथेरा ने समाजिक कल्याण के लिए कई कार्य किए थे. 3 फरवरी को बांग्लादेश में उनका निधन हो गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए ही हम प्रार्थना कर रहे हैं. एशियन बुद्धिस्ट कॉन्फ्रेंस ऑफ पीस के डिप्टी सेक्रेटरी सोनम वांगचुक ने कहा कि सुधानंद बांग्लादेश में सबसे बड़े धर्म गुरु के रूप में जाने जाते थे। उनकी मृत्यु के पश्चात बौद्ध जगत को एक भारत एक बड़ी क्षति हुई है.