PM मोदी को पसंद है बिहार का मखाना, बताया इसे सेहत का खजाना - corruption in india
पटना/नई दिल्ली: बिहार के मिथिलांचल की पहचान के बारे में कहा जाता है 'पग-पग पोखरि माछ मखान' यानी इस क्षेत्र की पहचान पोखर (तालाब), मछली और मखाना से जुड़ी हुई है. लेकिन कम ही लोग जानते है कि पीएम मोदी को बिहार का मखाना बहुत पसंद है. मखाना मधुबनी से निकलकर भारत से बाहर फैला. आज यह दूर-दूर के देशों तक पहुंच चुका है. इस बीच पीएम मोदी ने बिहार के मखाना की ग्लोबल मार्केटिंग पर जोर दिया है.