पटना हाईकोर्ट में आज से फिजिकल सुनवाई शुरू, महीनों बाद दिखी लोगों की हलचल - पटना हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू
महीनों इंतजार करने के बाद सोमवार यानी की आज से पटना हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट शुरू हो गया है. जिसे लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पटना हाईकोर्ट के बाहर पहुंचकर वकील और पुलिसकर्मियों से बातचीत की. बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर कोर्ट में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके मुकदमें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हो. मार्च 2021 के बाद से अभी तक मुकद्दमों की ऑनलाइन सुनवाई की जा रही थी.