छलका प्रवासियों का दर्द, बोले- खुल जाए डालमियानगर रेल कारखाना तो नहीं जाएंगे बाहर
केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब जब प्रवासी अपने राज्य पहुंच गए हैं तो उन्हें रोजगार मुहैया कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. बिहार लौटे कामगरों ने सरकार से गुहार लगाई है कि रोहतास के डालमियानगर रेल वैगन मरम्मत कारखाने को शुरू करने की दिशा में काम किया जाए. ताकि इसकी शुरुआत के बाद उन्हें परदेश न जाना पड़े. पीड़ित मजदूरों को आस है कि फैक्ट्री चालू हो जाएगी तो उन्हें काम मिल जाएगा और वे घर पर रहकर ही गुजर-बसर कर सकेंगे.