1962 की लड़ाई लड़े सैनिक का चीन के खिलाफ 'ऐलान-ए-जंग'! बोले- अब सबक सिखाना होगा - Harihar Singh of Chhapra at border in battle of 1962
1962 के चीन से हुए युद्ध मे अपने पराक्रम का जौहर दिखा चुके छपरा के 90 वर्षीय हरिहर सिंह अपने उम्र के अंतिम पड़ाव पर हैं. लेकिन, इस उम्र में भी देश और सेना के प्रति उनका प्रेम देखते ही बनता है. उनकी देशभक्ति, जोश और जज्बा अब भी जीवंत है. देखें खास रिपोर्ट :
Last Updated : Jun 22, 2020, 7:57 PM IST