बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

PM मोदी और लालू का जबरा फैन है ये डिजिटल 'भिखारी', 'छुट्टे नहीं हैं' का नहीं चलता बहाना, QR CODE से मांगता है भीख - bettiah latest news

By

Published : Feb 7, 2022, 4:31 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाला राजू (Digital Beggar) अपने गले में QR CODE की तख्ती और TAB लेकर चलता है. बताया जाता है कि पिछले 30 सालों से ऐसे ही लोगों से पैसे मांगकर गुजारा करने वाला ये भिखारी मंद बुद्धि है. उसका कहना है कि लोगों के पास हर वक्त छुट्टे पैसे नहीं होते, इसीलिए उसने डिजिटल तरीके से सहयोग लेना शुरू कर दिया. राजू पीएम मोदी का प्रशंसक है और उनके डिजिटल इंडिया के कैंपेन से प्रभावित होकर ही इस तरह से भीख मांगने का तरीका अपनाया. बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले इस शख्स का दावा है कि वो बिहार का ही नहीं, बल्कि भारत का पहला डिजिटल भिखारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details