बिहार की जेलों में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर, कोरोना की No एंट्री के लिए उठाए गये ये कदम - corona infection
पटना: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. वहीं, भीड़भाड़ वाले स्थानों को लेकर एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. बिहार के सभी कारागारों में सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. कैदियों की समय-समय पर थर्मल स्क्रीनिंग करवायी जा रही है. इसके साथ ही जेल परिसर में सैनिटाइजर और साबुन उपलब्ध कराया जा रहा है.