बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

TMC मंत्री के राष्ट्रपति पर दिए गए विवादित बयान के लिए CM ममता बनर्जी जिम्मेदार- गिरिराज सिंह

By

Published : Nov 12, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

पटना: टीएमसी मंत्री के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पदों की गरिमा का ख्याल सबको रखना चाहिए. क्योंकि राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद है. अभी तक इस बयान को लेकर टीएमसी की तरफ से कोई बड़ा नेता कुछ नहीं बोले हैं और इसका मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहमति से ही इस तरह का बयान राष्ट्रपति को लेकर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद है और जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है, उससे स्पष्ट है कि वह लोकतंत्र पर प्रहार करते हैं. संवैधानिक पद पर बैठे हुए किसी भी व्यक्ति पर अगर इस तरह का बयानबाजी होता है तो कहीं न कहीं उसको लेकर पार्टी के मुखिया जिम्मेदार हैं. उनको प्रतिक्रिया देनी चाहिए लेकिन उस पार्टी के मुखिया भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे है. इसका मतलब साफ है कि उनकी सहमति भी उनके साथ है. वहीं, कांग्रेस पार्टी को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी सुविधा के अनुसार धर्म और जाति के नाम पर काम करती है. कभी राहुल गांधी जनेऊ पहनकर हिंदू धर्म के मानने वाले बन जाते हैं तो कभी हिंदू आतंकवाद की बात भी करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details