Land For Job Scam: 'चार्जशीटेड होने से कोई करप्ट हो जाता है क्या, न्यायालय के फैसले पर तय होगा'.. विजय कुमार चौधरी
पटना: जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की ओर से तेजस्वी यादव को चार्जशीटेड किए जाने जदयू के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि किसी के चार्जशीट कह देने पर कोई करप्ट नहीं हो जाता है. इसका फैसला न्यायालय तय करती है. सीबीआई की ओर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम चार्जशीट में डाले जाने के बाद से जदयू के नेता बचाव में उतर आए हैं. विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव का एक तरफ से बचाव किया है, लेकिन यह भी कहा है कि यदि कोई दोषी हो जाता है तो नीतीश कुमार कभी कंप्रोमाइज भी नहीं करते हैं. तेजस्वी यादव को लेकर महागठबंधन के घटक दल और बीजेपी की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के तरफ से भी सीबीआई की ओर से उपमुख्यमंत्री का नाम चार्जशीट में डाले जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा गया और 2024 में जनता की ओर से सबक सिखाने की बात भी कही गई.