Bihar Politics : 'कुछ महीने में ही बिखर जाएगा महागठबंधन'.. राकेश सिन्हा
बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कांग्रेस और जदयू पर जमकर निशाना साधा है. बेगूसराय मे मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से वरिष्ठ कार्यकर्ता सह टिफिन पर बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बैठक मे मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित बिहार में महागठबंधन में जारी घमासान को लेकर जमकर चुटकी ली. मौके पर राकेश सिन्हा ने विपक्षियों के द्वारा ईडी और सीआईडी पर उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा की जहां ईडी और सीबीआई गया हो और वहां अरबों मे संपत्ति ना मिला हो. बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि हम लक्ष्मी की पूजा करने वाले लोग हैं, लेकिन जो धन काला धन हो वो लक्ष्मी नहीं रह जाती है. बंगाल मे पैसा जमीन पर बिखरा पड़ा था. यह ईडी का दुरुपयोग है या सदुपयोग है. विपक्ष जितना काला धन और भ्रस्टाचार के खिलाफ तिलमिला रही है. जनता उतना ही जागरूक हो रही है. राकेश सिन्हा ने कहा कि ईडी और सीआईडी एक स्वायत्त संस्थाएं है. सरकार कोई भी हो काले धन पर नियंत्रण करना इस देश के विकास के लिए आम लोगों के लिए आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है. राकेश सिन्हा ने कहा की राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा की कि यहां तो लोग राहुल गांधी की सदस्य्ता पर डिबेट हो रहा है मुझे लगता है कि राहुल गांधी अपने नागरिकता पर डिबेट करा ले. 47 से लेकर अब तक हमने एक किसी भी राजनीतिक को नहीं देखा है जिन्होंने विदेश की धरती पर लोकतंत्र को शर्मसार किया हो.