बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

अररियाः पिकअप के तहखाने से 311 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार - बिहार में शराबबंदी

By

Published : Dec 17, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

बिहार के अररिया में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक पिकअप से 311 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. पिकअप में शराब तहखाना बनाकर रखी (Liquor was hidden in vehicle ) हुई थी. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बंगाल से एनएच 327 ई से होकर अररिया के रास्ते विदेशी शराब की बड़ी खेप जाने वाली है. इसी को लेकर जोकीहाट स्थित जहानपुर के टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. तभी संदेह के आधार पर एक पिकअप वैन को रोका गया. तलाशी के क्रम में पिकअप के अंदर तहखाना नजर आया. उसके अंदर विदेशी शराब के कार्टन को छिपाकर रखे गये थे. पिकअप के चालक ने अपना नाम पंकज कुमार बताया. उसने कहा कि वो राजस्थान के चुरू का रहनेवाला है. उसने शराब को पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा से पिकअप में लोड किया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details