Kaimur News: ताजिया जुलूस में हंगामा के बाद पीड़ित परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष, बोले- 'निर्दोष को जेल भेज रही नीतीश सरकार' - ईटीवी भारत न्यूज
कैमूर (भभुआ): बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आज मंगलवार को कैमूर पहुंचे. जहां उन्होंने ताजिया जुलूस के दौरान हुए हंगामे को लेकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि निर्दोष को नीतीश सरकार जेल में भेजकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. ताजिया जुलूस में मंदिर में तोड़फोड़ का जो वीडियो सामने आया था. सरकार उन सब उग्र लोगों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा शहर के शांति को भंग करने की कोशिश की गई थी. जिसे नियंत्रण में करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा जिले में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लगाकर इंटरनेट सेवा को 4 दिन के लिए बंद कर दिया गया था.पुलिस 77 नामजद सहित 500 लोगों पर एफआईआर प्रशासन द्वारा किया गया था. जिसमें से अब तक 40 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.