India vs Pakistan World Cup 2023: क्रिकेट प्रशंसकों ने गांधी मैदान में गुलाल लगाकर मनाया जीत का जश्न, देखें-VIDEO - गांधी मैदान में भारत पाक मैच लाइव
Published : Oct 14, 2023, 10:03 PM IST
पटना: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों का उत्साह चरम पर देखने को मिला. भारतीय टीम के जीत के बाद शनिवार 14 अक्टूबर की रात गांधी मैदान में क्रिकेट प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया. खूब आतिशबाजी की. एक दूसरे को अबीर लगाकर भारत माता के जयकारे भी लगाये. गौरतला विकी पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत गांधी मैदान में 75 बाई 42 के मेगा स्क्रीन पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले का लाइव स्क्रीनिंग किया गया. इसको देखने के लिए हजारों की तादाद में क्रिकेट प्रशंसक गांधी मैदान में मौजूद रहे. जब भारतीय टीम जीती तो पूरा गांधी मैदान में जश्न का माहौल बन गया. क्रिकेट प्रशंसक अनिल सहनी ने कहा कि आज जिस प्रकार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है, यह वाकई भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने वाला है. भारतीय टीम ने एक बार फिर से साबित किया है कि वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान का कोई अस्तित्व नहीं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बोलिंग में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला है वही रोहित शर्मा ने जिस प्रकार आज बैटिंग की है उसे तय है कि इस बार वर्ल्ड कप भारत की झोली में आ रहा है. एक क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारत की टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है. भारत ने अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा है.
इसे भी पढ़ेंः Cricket World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के 1 दिन पहले कैसा है अहमदाबाद शहर का माहौल?
इसे भी पढ़ेंः World Cup 2023: भारत-पाक मैच को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, हार्दिक और राहुल ने भी बोली मजेदार बात
इसे भी पढ़ेंः World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले होने वाली सेरेमनी की तमाम जानकारी, जानिए क्या कुछ होगा खास?