लखीसराय में बार बालाओं के डांस में हर्ष फायरिंग, एसपी ने दिए जांच के आदेश - etv bharat news
लखीसराय: बिहार के लखीसराय में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जिले के बड़हिया प्रखंड के खुटहा दियारा में शाम में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है और इसका वीडियो भी लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बिहार के लखीसराय जिले से 15 किलोमीटर की दूरी पर हर्ष फायरिंग की घटना हुई है. यह वायरल विडियो बड़हिया की खुटह दियारा गांव की है. जहां बार बालाओं का डांस हो रहा था. जिसमें हर्ष फायरिंग हो रही थी. इस बात की सूचना लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार को मिली है. इस संबध में लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग की सूचना मिली है. बड़हिया एसएचओ चंदन कुमार को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST