बिहार

bihar

अररिया में देव दीपावली

ETV Bharat / videos

अररिया में देव दीपावली पर गंगा आरती, दीपों से जगमगा उठा परमान नदी का त्रिसुलिया घाट - बनारस के दर्ज पर देव दीपावली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 10:32 PM IST

अररिया:अररिया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर परबनारस की दर्ज पर देव दीपावलीपर गंगा आरती की गई. देर संध्या परमान नदी के त्रिसुलिया घाट पर हजारों की संख्या में इस महा आरती को देखने के लिए लोग जमा हुए थे. इस मौके पर घाट को रंग-बिरंगे रंगोलियों और दिये से सजाया गया था. इस मनमोहन दृश्य को वहां मौजूद हजारों लोगों ने देखा. शहर के परमान नदी के तट पर आयोजित देव दीपावली के आयोजन से जिले के सनातनी समाज में काफी हर्ष देखा गया. पुरोहितों द्वारा विधि-विधान से गंगा आरती की गयी. गंगा आरती के आयोजन से पूरा शहर भक्तिमयी माहौल में डूबा नजर आया. विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर जहां एक तरफ शहरवासियों में उत्साह है. पंडित कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा 26 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 53 मिनट से लेकर 27 नवंबर यानी सोमवार दिन दोपहर 2 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. इसलिए देव दिवाली का पर्व सोमवार 27 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये दिवाली देवताओं को समर्पित है. इसका शिव जी से गहरा संबंध है. विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार बताया कि बड़ी संख्या में लोग मौजूद होकर इस महा गंगा आरती का आनंद लिया. उन्होंने कहा कि मां गंगा की आरती में जो लोग भाग लेते हैं उन्हें मां गंगा सुख समृद्धि देती है. बहुत प्रेम भाव से हम लोग यहां आरती करते हैं और आज भी हम लोगों ने श्रद्धा भाव के साथ गंगा आरती की है जो श्रद्धालु यहां पर आए थे. उन्होंने भी इसमें भाग लिया है. निश्चित तौर पर मां गंगा सबका कल्याण करने वाली है और सभी श्रद्धालुओं का वह कल्याण करेगी.

ये भी पढ़ें

छठ महापर्व के दौरान हुई गंगा महाआरती, गंगा किनारे दिखी अद्भुत छटा

छपरा में बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details