VIRAL VIDEO: सारण का सरकारी स्कूल अखाड़ा में तब्दील, दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट - Fight Between Teachers In Saran
सारण: बिहार के सारण जिला के अमनौर प्रखंड का ढोलराही स्कूल अखाड़ा में तब्दील हो गया है. आए दिन यहां शिक्षकों के बीच मारपीट(Fight Between Teachers In Saran) की घटना हो रही है. सोमवार की सुबह तो हद हो गई, जब शिक्षा के इस मंदिर में दो अध्यापक आपस में भिड़ गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दो शिक्षकों के बीच गाली गलौज हुआ और उसके बाद उनमें मारपीट हो गई. इस घटना में एक शिक्षक घायल भी हो गया है. देंखे वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST