Land For Jab Scam : लालू के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी, सवाल - कोर्ट में पेशी से पहले पुख्ता हो रही तैयारी! - ईट
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव खिलाफ सीबीआई लैंड फॉर जाब स्कैम में पुख्ता सबूत के साथ कोर्ट में जाना चाहती है. यही कारण है कि लालू परिवार के सदस्यों और उनके करीबियों के यहां पहले भी सीबीआई ने रेड मारी थी और अब प्रवर्तन निदेशालय लालू-राबड़ी सहित इनके करीबियों के घर को खंगाल रही है. इसी कड़ी में लालू के करीबियों में से एक अबू दोजाना के घर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची थी. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जहां बिहार की सियासत गरमा गई है. वहीं आरजेडी नेता बीजेपी को इस कार्रवाई के लिए आड़े हाथों ले रहे हैं. आरजेडी का कहना है कि केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां काम कर रही है. वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी अचार्या के भी तेवर इस मामले पर सख्त दिखे. रोहिणी ने बीजेपी और केंद्र सरकार को जमकर लताड़ लगाई.