अररिया सांसद को आयी बचपन की याद.. नाविक से पतवार लेकर खुद चलायी नाव - BJP mp pradeep singh
बिहार के अररिया में एक बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब लोगों ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह (MP Pradeep Kumar Singh) को बकरा नदी में नाव चलाते देखा गया. वे पलासी प्रखंड के पिपरा बेजवार गांव पहुंचे थे. यहां बीते 17 अगस्त को एक दपंती की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. ऐसे में पीड़ित परिवार से सांसद मिलने पहुंचे थे. दरअसल, गांव जाने के क्रम में बकरा नदी पड़ता है. ऐसे में नाव से नदी पार करने का निर्णय किया गया. नाव पर चढ़ते ही सांसद को अपने बचपन के दिनों का याद आ गया. फिर क्या था, उन्होंने नाविक से पतवार ले ली और खुद ही नाव चलाने लगे. देंखे पूरा वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST