VIDEO: कारोबारी के घर में रखे घी के स्टॉक में लगी भीषण आग, आसमान पर छाया काला गुब्बार - etv bihar news
बिहार के नवादा में आग लग गई. जिले के सोनार पट्टी रोड के रिहायशी इलाके में एक मकान में लगी आग (A Major Fire Incident In Nawada) से अफरा-तफरी मच गई. अचानक लगी आग के कारण आस-पास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल गए. चारों ओर भय और शोर का माहौल बना हुआ था. आस-पास मकान के लोग अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से सुरक्षित निकले. जिस घर में आग लगी है, वह नीरज कुमार का बताया जा रहा है. वो घी के बड़े कारोबारी हैं. उनका गोला रोड में घी का कारोबार है. मिली जानकारी के अनुसार इस मकान में घी बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था, तभी अचानक घी गिर गया और फिर आग पकड़ लिया. आग लगने बाद वहां काम कर रहे लोग भाग कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST