बेतिया: गोवा सेक्स कांड (Goa Sex Scandal) के मामले में बेतिया के मुफस्सिल थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करायी गई है. खुद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. महिला के मुताबिक गोवा में उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर स्थानीय कांग्रेस नेता ने उसके साथ 10 लाख रुपए की डील की थी. डील के तहत उसने 2 लाख रुपए का पेमेंट भी किया था. महिला की शिकायत के बाद गोवा सेक्स स्कैंडल के तार बेतिया से जुड़ते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार है तो मुमकिन है! तीन महीने पहले मर चुकी महिला को लगा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
दरअसल, जिस महिला का ऑडियो-वीडियो वायरल किया गया है वह महिला बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. पीड़ित ने बताया है कि वीडियो बनाने के लिए गोवा के स्थानीय कांग्रेस नेता ने दस लाख रुपये में एक डील की थी और दो लाख रूपये भी उसे दिए गए थे. जिसके बाद उसी नेता व चार अन्य लोगों ने मिलकर तब उसका वीडियो बना लिया था.
महिला के बयान पर मुफस्सिल थाना में जीरो एफआईआर दर्ज किया (Zero FIR Registered In Bettiah) है. साथ ही बेतिया पुलिस ने एफआईआर को गोवा पुलिस के पास भेज भी दिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि जिस दयानन्द नाइक को बदनाम किया जा रहा है उसने उसकी काफी मदद की थी.
महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि वह 2007 से ही अपने पति के साथ रहती थी. लेकिन 2018 में एक सड़क दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई. मुआवजा दिलाने और गरीबी का फायदा उठाकर आरोपी कांग्रेस नेता संकल्प अमोणकर ने पैसे का लालच देकर वीडियो बना लिया. जिसे अब वायरल किया जा रहा है.
पीड़ित महिला ने राज्यमंत्री द्वारा यौन शोषण करने के आरोप को गलत करार दिया है. इसको लेकर बेतिया के मुफस्सिल थाने में गोवा के यशवंत घोणशेकर, सानू उर्फ प्रज्योत, कांग्रेस नेता संकल्प आमोणकर, दामोदर दिवाकर तथा दो आज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी, छेड़छाड़, षडयंत्र रचने व आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कराई है.
बेतिया के मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि महिला उनके थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. लेकिन घटना दूसरे राज्य गोवा में घटी है. इसलिए जीरो एफआईआर दर्ज कर साउथ गोवा के पुलिस को FIR भेज दी गयी है. कांड का अनुसंधान व कारवाई गोवा पुलिस ही करेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP