बेतिया: कोरोना वायरस से गांव को बचाने के लिए युवाओं ने देसी तरीका अपनाया है. मझौलिया के डुमरी पंचायत में ग्रामीण युवाओं के आपसी सहयोग से सैनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है. इस सैनिटाइजर के इस्तेमाल से वे पूरे गांव को साफ और स्वच्छ रख रहे हैं.
सैनिटाइजर बनाने की विधि
सैनिटाइजर बनाने के लिए 100 लीटर पानी में 5 किलो फिटकिरी, 1 किले कपूर, 5 लीटर फिनाइल, नीम के पत्ते को गर्म करके खौलाना होगा. बेहद आसान तरीके से बने इस सैनिटाइजर से ग्रामीण अपने गांव की हर गली, सड़क और घर को सैनिटाइज कर रहे हैं.
देशी विधि से बनाया जा रहा सैनिटाइजर आपसी सहयोग से लड़ रहे जंग
ग्रामीण युवा आपसी सहयोग से ट्रैक्टर, फॉगिंग मशीन के जरिए पूरे गांव में इसका छिड़काव कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य आइसोलेशन में भर्ती हैं.