बेतिया: चनपटिया में चिरान चौक से पकड़ीहार जाने वाली सड़क के बगल स्थित चावल मिल के समीप बदमाशों ने धारदार हथियार से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते उक्त स्थल पर भारी भीड़ इक्टठा हो गई.
यह भी पढ़ें: ATM में पैसा डाल रहा था बैंक कर्मी, गोली मार लूट लिए 9 लाख
दरअसल, शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण बगीचे की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने खून से लथपथ लाश दिखी. शव की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भारी भीड़ इक्टठा हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
'युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है. मौके पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे पहुंचे हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड टीम का सहयोग भी जांच के लिए लिया जा रहा है. जो भी आरोपी होगा उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है'.- उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी
पिता ने जताया संदेह की जुआरियों ने की बेटे की हत्यावहीं, मृतक के पिता शंकर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 6 अनिल घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. शुक्रवार को उसकी हत्या की सूचना मिली. शंकर प्रसाद ने कहा कि आसपास के लोगों ने बताया कि अनिल मूंगफली और सनपापड़ी बेचने का काम करता था. बिक्री से हुई आमदनी घर के लोगों को नहीं देकर सारे हमेशा रुपये अपनी जेब में ही रखता था. मृतक के पिता ने कहा कि गुरुवार की शाम 6 बजे के बाद वह दिखाई नही दिया था. जिस जगह पर अनिल की हत्या हुई है, वह जुआरियों और स्मैक पीने वालों का अड्डा माना जाता है. जुआरी वहां देर रात तक जमे रहते हैं.