बेतिया: स्थानीय पटखौली मुहल्ले में भतीजे ने जमीनी विवाद में अपने चाचा को ही चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को लोगों ने अर्बन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. लोगों ने ही आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
बेतिया: जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर किया घायल - ETV Bharat
पटखौली थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 2 में बीच सड़क पर भीड़भाड़ वाले इलाके में जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने चाचा को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को काफी अंदरुनी चोटें आई है अर्बन अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
बीच सड़क पर चाकूबाजी
बताया जा रहा है कि पटखौली थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 2 में बीच सड़क पर भीड़भाड़ वाले इलाके में आरोपी भतीजे ने अपने चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. कई सालों से उसका अपने चाचा से जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा है. पूरा मामला अभी न्यायलय में विचाराधीन है. आरोपी ने अपने चाचा अखिलेश्वर पाठक पर दुबारा हमला किया है. परिजनों के मुताबिक इसके पहले भी युवक ने चाचा को गाड़ी से कुचलने की कोशिश कर चुका है.
घायल व्यक्ति को अंदरुनी चोटें
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शोरगुल सुन कर सभी घर से बाहर निकले. उस दौरान आरोपी अपने चाचा पर चाकू से वार कर रहा था जिसमे वो बुरी तरह घायल हो गए. लोगों ने आरोपी की पकड़ से घायल व्यक्ति छुड़वाया और इलाज के लिए अर्बन अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि धारदार हथियार से हमला किया गया है. घायल व्यक्ति को काफी अंदरुनी चोटें आई है.