बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: युवक जान बचाने के लिए भागता रहा.. बदमाश चाकू घोंपते रहे, फिर सीने में उतार दी गोली - बेतिया में युवक की निर्मम हत्या

बेतिया में युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. पहले घेराबंदी कर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर अपराधियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद जब युवक जान बचाने के लिए भागने लगा तो उसके सीने में गोली उतार दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में युवक की गोली मारकर हत्या
बेतिया में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 25, 2023, 12:15 PM IST

Updated : May 25, 2023, 12:27 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में युवक की निर्मम हत्या कर दी. वारदात को काफी फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया है. पहले युवक को चारों तरफ से घेरकर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया. युवक जान बचाने के लिए भागता रहा और अपराधी उस पर चाकू से वार करते रहे. पहले उसके हाथ-पैर और गर्दन की नसें काटी, फिर युवक को गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-बेतिया में बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर चली गोली, तीन घायल

सीने मारी तीन गोली: घटना गोपालपुर थाना अंतर्गत कदमवा गांव की है, जहां बीती रात 25 वर्षीय युवक कमरुद्दीन को उसके साथी घर से बुला कर कुछ दूरी पर ले गए और उसकी हत्या कर दी. युवक को अपराधियों ने घेराबंदी में रखा. पहले चाकू से गोदा, हाथ की नस काटी गया, गर्दन काटा, पैर की नस काटी, पेट में चाकू से वार किया और फिर उसके मरने के बाद उसके सीने में तीन गोली मार दी. गटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए.

2019 में भी हुआ था युवक पर हमला: वहीं इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया हैं. मृतक के परिजन बता रहें है कि युवक पर 2019 में भी कुछ गांव के लोगों ने हमला किया था, जिसमें वह बच गया था. गोपालपुर थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

"2019 में भी गांव के कुछ लोगों ने उस पर हमला किया था, जिसमें वह बच गया था. हालांकि इस बार उसकी दौड़ा-दौड़ा कर निर्मम तरीके से चाकू मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. उसे तीन गोली भी मारी गई है."- परिजन

"युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- थानाध्यक्ष, गोपालपुर थाना

Last Updated : May 25, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details