बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, बगैर परमिशन पोस्टमार्टम किए जाने से परिजनों ने काटा बवाल

चन्द्रभूषण कुमार की संदिग्ध हालत में मौत के बाद परिजनों के आने से पहले ही उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया. इससे परिजनों में आक्रोश है. चन्द्रभूषण कुमार बेतिया में एक किराये के मकान में रहता था.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Sep 22, 2020, 9:14 PM IST

बेतिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में लाश बरामद हुई है. बताया जाता है कि अकबर नगर निवासी अब्दुल कादिर के मकान में पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि थाना के हरपुर राय निवासी 24 वर्षीय चन्द्रभूषण कुमार रहता था. उसकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई. मृतक के शव के पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा.

नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर ने बताया कि चन्द्रभूषण कुमार को अकबर नगर निवासी अब्दुल कादिर और अन्य लोग सुबह में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बाद में आए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. समझा-बुझाकर उन्हें शांत करा दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

संदिग्ध हालत में मौत
वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को बताया कि चन्द्रभूषण करंट लगने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है. चिकित्सक ने जांच कर चन्द्रभूषण को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों को अब्दुल कादिर के घर वालों ने घटना की जानकारी दी. परिजन जब तक बेतिया पहुंचे तब पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया था. जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार और नगर थाना के पंकज कुमार ने परिजनों को समझाया कि पोस्टमार्टम से ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा. तब परिजन शांत हुए और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

परिजनों ने दी जानकारी
मृतक के पिता ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा अब्दुल कादिर के यहां जम्मू में काम करता था. लॉकडाउन में दोनों घर चले आए थे. सोमवार को उनका बेटा अब्दुल कादिर के घर आया था. वहां पर कैसे घटना घटी इसकी जानकारी नहीं है. वहीं मृतक के चचेरे भाई धनंजय कुमार ने बताया कि उनकी भाई की मौत कैसे हुई उन्हें पता नहीं. लेकिन उन्हें बिना बताए बिना सूचना दिए पोस्टमार्टम करा दिया गया. ऐसे में युवक की मौत संदेह के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details