बेतिया:जिले के नौतन थाना के डाबरिया में एक युवक को बिजली का करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले गए. वहीं परिजनों का आरोप है कि पूरे अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले. डॉक्टर नहीं रहने से इलाज के आभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया. इससें नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया.
बेतिया: इलाज के आभाव में अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - अस्पताल में युवक की मौत
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के आभाव में एक युवक की मौत हो गई. करंट लगने के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. वहीं आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जम कर तोड़-फोड़ की.
bettiah
वही हंगामा की सूचना पर बेतिया एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृत परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत युवक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के डबरिया पंचायत के बकरी टोला निवासी 20 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई है.
Last Updated : Sep 5, 2020, 2:02 AM IST