बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: डीजल लेने गये युवक की सड़क हादसे में मौत - youth died in road accident

बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के हरदिया में डीजल लेने गये युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी.

लौरिया थाना
लौरिया थाना

By

Published : Feb 18, 2021, 2:03 AM IST

बेतियाः लौरिया थाना क्षेत्र के हरदिया के समीप बाइक और स्कूटी के टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लौटते समय हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार नौतन के खड्डा निमिया टोला निवासी परदेशी प्रसाद (27) बाइक से पेट्रोल पंप से डीजल लाने हरदिया गया था. वह डीजल ले कर लौट रहा था तभी स्कूटी ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आस-पास के लोग तत्काल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और पत्नी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details