बगहा:बिहार के बगहा में नदियां उफान पर हैं. गांव के एक शख्स को उफनती नहर में स्टंट करना मंहगा पड़ गया. स्टंट के दौरान युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. दरअसल युवक अपने दोस्तों के साथ बगहा में नदी के पुल के ऊपर से स्टंट कर नहा रहा था. पुल से छलांग लगाने के साथ ही युवक तेज धार में डूब गया. शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना सेमरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: बगहा: मछली मारने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम
बगहा नहर में युवक के डूबने से मौत :मृतक की पहचान मुर्गा व्यवसाई 38 वर्षीय गुडडू मियां के रूप में की गई है. गुडडू मियां के नहर में डूबने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण नहर के पास इकट्ठे हो गए. इसी दौरान स्थानीय गोताखोर उसे खोजने के लिए नहर में कूद पड़े. स्थानीय गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद मुर्गा व्यवसाई गुड्डू मियां के शव को नहर से बाहर निकाला गया.
बगहा नहर में स्टंट :बता दें की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मृत गुड्डू को चार बेटा व एक बेटी वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. दरअसल आज कल बरसात के मौसम में इलाके की नदियां व नहरें लबालब भरी हुई हैं. आए दिन अक्सर लोग इन नहरों व नदियों में स्टंट मारकर ऊपर से छलांग लगाकर नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
"सेमरा गांव निवासी मुर्गा व्यवसाई गुड्डू मियां नहाने के दौरान नहर में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को नहर से निकाला गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए SDH अस्पताल भेजा जा रहा है."-धीरज कुमार सिंह, सेमरा थानाध्यक्ष