पश्चिम चंपारण:बिहार के बगहा में दोस्तों के साथ टहलने जाना एक युवक को उस समय काफी महंगा पद गया, जब दोस्ती की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बाबा भूतनाथ कॉलेज के पास तीन दोस्त टहलने गए थे. उसी दौरान एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो ने एक युवक को ठोकर मार दिया. उस हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर पड़ा. घटना के बाद घायल के दोस्त मौके से फरार हो गए. इस घटना में युवक की मौत (Youth died After road accident) हो गई.
ये भी पढ़ें- सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत: घटना के कुछ देर बाद राहगीरों की नजर युवक पर पड़ी. जिसके बाद किसी ने डायल 112 नंबर पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. इस प्रक्रिया में लगभग आधे घंटे का समय लग गया. इस दौरान युवक के शरीर से काफी खून निकल गया था. इलाज कर रहे डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेतिया के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान रुस्तम कुमार के रूप में हुई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल: डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने बताया कि युवक अज्ञात के रूप में भर्ती किया गया था. लेकिन कुछ ही समय बाद किसी ने युवक की पहचान की और उसके घरवालों को इसकी सूचना दी. युवक की पहचान अंसारी टोला निवासी रुस्तम अंसारी (20) के रूप में हुई है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.
हादसे के बाद छोड़कर भागे दोस्त: मृतक के परिजनों ने बताया कि 'रुस्तम अपने दोस्त मुकेश, समीम और मुस्ताक के साथ रामपुर के तरफ घूमने के लिए गया था. इसी दौरान लौटने के क्रम में एक बोलेरो युवक को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में युवक का जंघा टूट गया.' बताया जा रहा है कि घटना के बाद साथ में गए दोस्त घायल स्थिति में ही युवक को छोड़कर भाग निकले. परिजनों का कहना है कि समय से रुस्तम को अगर अस्पताल पहुंचाया गया रहता, तो उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस साथ में गए तीनों दोस्त से पूछताछ कर रही है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मुजफ्फरपुर स्मार्ट प्रोजक्ट ने ली एक और बलि, निर्माण एजेंसी की मिक्सिंग गाड़ी ने युवक को रौंदा