बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कर्ज के 5 लाख रुपये मांगने पर भड़का शख्स, कनपट्टी में सटाकर मारी गोली - Shot fired for demanding outstanding money

कहते हैं कि पैसा ऐसी चीज है जो अच्छे से अच्छे रिश्ते में भी दरार डाल देता है. यही हुआ बगहा के रामनगर में... जहां एक शख्स को कर्ज के पैसे वापस मांगना बहुत महंगा पड़ा गया. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में कनपट्टी में सटाकर मार दी गोली
बगहा में कनपट्टी में सटाकर मार दी गोली

By

Published : Oct 10, 2021, 10:22 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा (Crime In Bagha) जिले में एक युवक को अपना बकाया पैसे मांगने उस वक्त महंगा पड़ा गया, जब भड़के शख्स ने कनपट्टी पर सटा कर युवक को ही गोली मार दी. एक हफ्ते के अंदर ये गोली मारने की यह दूसरी घटना घटी है. गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस युवक का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर मारी ईंट.. मौके पर ही मौत

पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नहर रोड बेलौरा गांव के समीप का है. जहां उधार के पैसे मांगने गये युवक को दबंग शख्स ने गोली मार दी. घायल की पहचान नगर के तुरहा टोली निवासी लालबाबू साह के पुत्र भोला साह के रूप में की गई है. घायल शख्स सब्जी का कारोबार करता है. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां तैनात डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने घायल शख्स को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया.

देखें वीडियो

डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सिर में गोली फंसी है. लिहाजा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पीड़ित युवक ने बताया कि अजीर नामक युवक को उसने 5 लाख 25 हजार रूपया ब्याज पर दिये थे. वही अपने साथ बुलाकर ले गया और गोली मार दी. उसने बताया कि जब उसे गोली लगी तो वह भागने लगा जिसके बाद उसपर दूसरी गोली भी फायर की गई लेकिन वह किसी तरह भागकर बच निकला. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को भी बगहा में एक गोली कांड हुई थी. जिसमें अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसाई अंकित अग्रवाल को गोली मार दी थी. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बगहा पुलिस जिला में दूसरी घटना घटित हो गई. नतीजतन लगातार हो रही गोलीकांड से लोग 90 के दशक को याद करने लगे हैं.

पढ़ें पूरी खबर- पटना एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार, मलाशय में छुपा रखी थी 28 लाख की सोने की बिस्किट

ABOUT THE AUTHOR

...view details