बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News : 'इसी लड़की से तू शादी करेगा'.. फोटो दिखाकर घोंपने लगा चाकू - ईटीवी भारत न्यूज

बेतिया में एक लड़के को कुछ बदमाशों ने चाकू घोंपकर घायल (young man stabbed and injured in Bettiah )कर दिया. पहले उसे एक लड़की का फोटो दिखाया, फिर पूछा कि क्या तुम्हारी इसी से शादी होने वाली है. उसके बाद बदमाश लड़कों ने उसे चाकू घोंपकर घायल कर दिया. लड़के की स्थिति गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में युवक को चाकू घोंपकर किया घायल
बेतिया में युवक को चाकू घोंपकर किया घायल

By

Published : Feb 14, 2023, 5:08 PM IST

बेतिया में युवक को चाकू घोंपकर किया घायल

बेतियाः बिहार के बेतिया में वैलेंटाइन डे पर एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. एक लड़के की शादी होने वाली थी और उसे उबटन लग रहा था. इसी दौरान उसके ससुराल के पहचान वाले कुछ युवक लड़के को बुलाकर बाहर ले गए. फिर जिससे उसकी शादी होनी थी, उस लड़की का फोटो दिखाया. बदमाशों ने पूछा कि क्या इसी लड़की से तुम्हारी शादी होने वाली है. लड़का जबतक कुछ जवाब देता उसे चाकू घोंपकर (young man stabbed in Bettiah) घायल कर दिया. यह मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज के ओद्रावा पचमवा पीराडी चौक के पास का है.

ये भी पढ़ेंः दो लड़कों से करती थी प्यार.. बंद कमरे में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

होने वाले ससुराल के पहचान वाले दो युवकों ने गोदा चाकूः वैलेंटाइन डे पर लड़की का फोटो दिखाकर, उसके होने वाले पति को चाकू घोंपकर कुछ युवकों ने घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के ओद्रावा पचनमवा निवासी फैयाज अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र अफसर अंसारी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे घायल को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. यहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने बेतिया जीएमसीएच में रेफर कर दिया.

फोटो दिखाकर होने वाली पत्नी को पहचान करने बोला, फिर घोंपा चाकूः घायल युवक ने बताया कि दो युवक उसके ससुराल वालों के गांव के थे. वह मुझे बुलाकर नदी के पास ले गए. वहां लड़की का फोटे दिखाकर पूछा कि इसी से तुम्हारी शादी होगी? मैंने कहा मैं नहीं पहचानता हूं, बस चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर सभी फरार हो गया. वहीं घायल युवक के पिता फैयाज अंसारी ने बताया की मेरे बेटे को हल्दी उबटन लग रहा था. तभी बेटे के ससुराल के गांव के दो युवक उसे बुलाकर नदी किनारे ले गए और लड़की का फोटो दिखाकर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

"घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी "- रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष, शिकारपुर

"दो युवक मेरे ससुराल वालों के गांव के थे. वह मुझे बुलाकर नदी के पास ले गए. वहां लड़की का फोटे दिखाकर पूछा कि इसी से तुम्हारी शादी होगी? मैंने कहा मैं नहीं पहचानता हूं, बस चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर सभी फरार हो गया"-अफसर अंसारी, घायल युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details