पश्चिमी चंपारण: जिले के चनपटिया नगर स्थित कृषि बाजार प्रांगण में फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं सूचना पाकर चनपटिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.
पश्चिमि चंपारण: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, FIR दर्ज - पश्चिमी चंपारण समाचार
जिले में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
WEST CHAMPARAN
एफआईआर दर्ज
इस घटना में युवक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी इस्लाम मियां के बड़े पुत्र अख्तर मियां (24) के रूप में की गई है. इस सम्बंध में मृतक की मां हसीना खातून के बयान पर चनपटिया थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह शनिवार की शाम से ही साइकिल लेकर घर से गायब था. वहीं काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था.