पश्चिम चंपारण: जिले में बगहा के बिनवलिया में खेल के क्षेत्र में युवतियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला फुटबाल मैच का आयोजन किया गया. इसका आयोजन थारू कल्याण महासभा ने किया. इसका मुख्य उद्देश्य बहुल इलाके की महिलाओं को खेल के लिए प्रेरित करना था.
खेल में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से महिला फुटबाल मैच का आयोजन - west champaran sports news
बिनवलिया में खेल के क्षेत्र में युवतियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए थारू कल्याण महासभा ने महिला फुटबाल मैच का आयोजन किया. जो नरकटियागंज और सिवान की महिला खिलाड़ियों के बीच खेला गया.
नरकटियागंज ने सिवान को 3-1 से दी मात
इसका उद्घाटन तिरुपति सुगर्स मिल के निदेशक सह भाजपा नेता दीपक यादव ने किया. ये मैच नरकटियागंज और सिवान की महिला खिलाड़ियों के बीच खेला गया. जिसमें नरकटियागंज ने सिवान को 3-1 से मात दी.
पहली बार महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
थरुहट महासभा के अध्यक्ष दीपनारायण प्रसाद ने बताया कि पहली बार इस इलाके में महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. इसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. जिमसें महिलाएं और युवतियां ज्यादा थी.