बेतिया:सहोदरा थाना क्षेत्र के कटरांव गांव के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल गौनाहा में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने ऐतिहासिक भवनों के रखरखाव का दिया निर्देश, बन रही नई पॉलिसी
"शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा और वाहन की तलाश की जा रही है. वहीं घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया है."- अशोक कुमार साह, थानाध्यक्ष
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतिका की पहचान मोतिहारी जिले के पालनवा थाना क्षेत्र के तपसी परसौना गांव के द्वारपाली यादव की पचास वर्षीय पत्नी रीमा देवी के रुप में हुई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सहोदरा पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. वहीं घायल 55 वर्षीय द्वारपाली यादव को इलाज के लिए गौनहा रेफरल अस्पताल लाया गया है.