बेतिया: नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में रविवार की रात फूस की झोपड़ी गिरने से दबकर एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान शनिचरी थाना क्षेत्र के 28 वर्षीय अंतिमा देवी के रूप में की गई है. वहीं, इस घटना में उसकी दो साल की बेटी भी गंभीर रूप से घायल है. घायल बेटी का इलाज चल रहा है.
बेतिया: झोपड़ी गिरने से महिला की दबकर मौत, बेटी की हालत गंभीर - woman dies due to hut fall
बेतिया में बारिश के कारण झोपड़ी गिरने से महिला की मौत हो गई है. इस घटना में महिला की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. फिलहाल घायल का इलाज जारी है.
बताया जाता है कि अंतिमा अपने मायके राजपुर के मठिया में रहती थी. रविवार की रात हुई मुसलाधार बारिश में अचानक झोपड़ी गिर गई. जिसमें दब कर उसकी मौत हो गई. हालांकि घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने फौरन झोपड़ी में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की. अन्य घायलों को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन अंतिमा की मौके पर मौत हो गई.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार को घटना स्थल पर भेजा गया. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. साथ ही मामले में कार्रवाई की जा रही है.