बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फांसी पर लटकी हुई थी मां, नीचे बेड पर रो रहे थे मासूम.. कमरे का दरवाजा खोलते ही घरवाले हो गए सन्न - Paschim Champaran News

बेतिया के सिरिसिया ओपी क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में महिला ने की आत्महत्या
बेतिया में महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 12, 2021, 10:10 PM IST

पश्चिम चम्पारण(बेतिया):पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के सिरिसिया ओपी क्षेत्र के मचहा गांव में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर घर के लोग कमरे में गये तो महिला को कमरे के छत से लटकते देखा. मृत महिला की पहचान मचहा गांव निवासी जगदीश राम की 25 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:किशनगंज में तंगी और घरेलू कलह से परेशान युवक फंदे पर झूला

लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति जगदीश राम करीब तीन माह से जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करने गए हैं.

महिला अपने सास-ससुर और बच्चों के साथ घर में रहती थी. महिला के दो बच्चे भी है. आसपास के लोगों ने बताया कि शोभा की शादी करीब पांच वर्ष पहले जगदीश राम से हुई थी. मृतक के स्वजनों ने बताया कि शनिवार की रात शोभा खाना खाकर बच्चों के साथ सोने चली गई. आधी रात को बच्चे रोने लगे. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर घर के लोग कमरे में गए तो उसका शव लटकते देखा.

जिसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मृतक के पिता सिरिसिया अड्डा निवासी नत्थूराम ने बताया कि उसकी पुत्री मानसिक रूप से कमजोर थी. एक दिन पहले वह अपनी पुत्री से मिलकर वापस लौटा था. तब सब कुछ ठीक था.

इस घटना के संबंध में सिरिसिया थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने अपनी पुत्री की मानसिक रूप से कमजोर होने की बात बताई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:पति के नशे की लत से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details