बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में जंगली सुअर ने किसान पर किया हमला, चबा गया जांघ - pig attacked farmer

बगहा में जंगली सुअर ने किसान पर हमला कर दिया. इस घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान के हल्ला करने के बाद आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई. फिलहाल घायल किसान का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़िये पूरी खबर.

Breaking News

By

Published : Feb 24, 2022, 4:40 PM IST

बगहा (पश्चिम चंपारण):बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. कभी बाघ, कभी घड़ियाल तो कभी तेंदुआ और जंगली सुअर के हमलों से लोग या तो जान गंवा रहे हैं या घायल हो रहे हैं. ताजा मामला चौतरवा थाना क्षेत्र के चंदरपुर भिडारी गांव के सरेह की है. जहां खेत में गन्ना काट रहे किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया (Wild Pig Attacked Farmer In Bagaha).

ये भी पढ़ें-गन्ने के खेत में छिपे भालू ने युवती पर किया हमला, चबा गया ललाट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसान सुरेंद्र यादव अपने खेत में गन्ना काट रहे थे. इसी दौरान जंगली सुअर ने उनपर अचानक से हमला कर दिया. इस घटना में किसान बुरी तरीके से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार किया गया.

किसान ने बताया कि गन्ना के खेत में सुअर ने उनपर हमला किया. जिसके बाद उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन वह भगा नहीं पाए. इधर जख्मी किसान के हल्ला करने के बाद आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने लाठी डंडे के सहारे जंगली सुअर को भगाकर किसान सुरेंद्र यादव की जान बचाई. बता दें कि सुअर ने अपने सिंग से हमला किया था, जिससे पैर पर काफी जख्म आया था. इधर वन विभाग ने घायल किसान को मुआवजा देने की घोषणा की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details