बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण : जिलाधिकारी ने किया कोरोना संक्रमण कार्यों का समीक्षा - News of west champaran

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की जांच के लिए विभिन्न माध्यमों से टेस्टिंग की गति से तीव्र करने की आवश्यकता है. बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग और इससे संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग के पोर्टल में प्रतिदिन कराना सुनिश्चित किया जाए.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण

By

Published : Aug 3, 2020, 10:58 PM IST

पश्चिम चंपारण :जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण रोकथाम कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले और सैम्पल जांच के उपरांत कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त व्यक्तियों को हर हाल में मेडिसिन किट्स मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की जांच के लिए विभिन्न माध्यमों से टेस्टिंग की गति से तीव्र करने की आवश्यकता है. बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग और इससे संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग के पोर्टल में प्रतिदिन कराना सुनिश्चित किया जाए. वहीं समाहरणालय परिसर में संचालित कोविड-19 जिला कंट्रोल रूम सह टेलीमेडिसिन सेंटर के प्रभारी को होम आइसोलेट और पाॅजिटिव मरीजों का प्रतिदिन फीडबैक लेने का निर्देश दिया गया.

रिपोर्टिंग कार्य के अद्यतन का निर्देश

  • वहीं इस दौरान कुंदन कुमार ने कंट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रिपोर्टिंग का कार्य अद्यतन होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जीएमसीएच और समाहरणालय परिसर में संचालित कंट्रोल रूम में प्रतिदिन आए काॅल और चिकित्सीय परामर्श संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्रत्येक दिन कार्यकारी विभाग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details