बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम कुंदन कुमार ने किया जीएमसीएच का निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट के फंक्शनल मिलने पर जताया संतोष - etv bharat bihar news

पश्चिम चंपारण डीएम कुंदन कुमार (West Champaran DM Kundan Kumar) ने जीएमसीएच का आज औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कई विभाग का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पढ़िये पूरी खबर.

बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने अस्पताल का किया निरीक्षण
बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 7, 2022, 10:57 PM IST

बेतिया:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए तैयारी में जुट गई है. शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ने जीएमसीएच का निरीक्षण (DM Inspected GMCH) किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:नालंदा: औचक निरीक्षण पर सदर अस्पताल पहुंचे DM, ICU वार्ड की स्थिति देख जमकर लगाई फटकार

निरीक्षण के क्रम में एक एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट और तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट फंक्शनल पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जीएमसीएच के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. डीएम ने इस दौरान जीएमसीएच के अधीक्षक को निर्देश दिया कि एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट के मैनिफोल्ड कैपिसिटी को बढ़ाना आवश्यक है ताकि विषम परिस्थिति में ज्यादा से ज्यादा बेडों पर निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल की जा सके.

देखें वीडियो

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कोविड मरीजों के लिए जीएमसीएच में संचालित कमांड एण्ड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि कमांड एण्ड कंट्रोल रूम में रेगुलर लॉगबुक का संधारण किया जाय और प्रत्येक कॉल का विधिवत समाधान कराया जाय. साथ ही कंट्रोल रूम में एंबुलेंस से संबंधित सभी अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहनी चाहिए, ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीजों को लाभ पहुंचाया जा सके.

डीएम कुंदन कुमार द्वारा अस्पताल के चिकित्सक कक्ष, परीक्षण कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया और अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिया गया कि आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह अपडेट रखा जाय. आसोलेशन वार्ड में पर्याप्त दवा, डॉक्टर, नर्सेंज और अन्य कर्मियों की रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्ति आदि सुनिश्चित किया जाय. बता दें कि डीएम ने निरीक्षण के दौरान उनके साथ बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा, सिविल सर्जन जीएमसीएच अधीक्षक एसडीपीओ एसडीएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण को लेकर गोपालगंज प्रशासन सतर्क, डीएम और एसपी ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details