पश्चिमी चंपारण:गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की भयावहता के मद्देनजर पश्चिमी चम्पारण जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने अधिकारियों के साथ तटीय इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फ्लड फाइटिंग के अंतर्गत हो रहे कार्यों का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने अभियंताओं और एनडीआरएफ टीम की सतत निगरानी का निर्देश भी दिया.
DM ने किया गंडक के तटबंधों का निरीक्षण, कहा- बढ़ सकता है जलस्तर
डीएम कुंदन कुमार बगहा पहुंचकर संबंधित अधिकारियों के साथ गंडक नदी के तटीय इलाकों का निरीक्षण किया. मौके पर बगहा एसडीएम विशाल राज, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सहित जलसंसाधन विभाग के अभियंता और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रही.
DM ने किया तटबंधों का निरीक्षण
डीएम कुंदन कुमार बगहा पहुंचकर संबंधित अधिकारियों के साथ गंडक नदी के तटीय इलाकों का निरीक्षण किया. मौके पर बगहा एसडीएम विशाल राज, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सहित जलसंसाधन विभाग के अभियंता और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रही. जिलाधिकारी ने कई सारे दिशानिर्देश देते हुए गंडक के जलस्तर पर निगरानी करते रहने की बात भी कही.
'लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं'
निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि निचले इलाके के लोगों को स्थिति को लेकर माइकिंग द्वारा बराबर सचेत रहे. लोगों को ऊंचे स्थलों पर जाने की अपील करें, क्योंकि नेपाल के नारायण गढ़ से ज्यादा पानी छोड़ा गया है. इसलिए शाम तक गंडक नदी के जलस्तर में और ज्यादा इजाफा हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. प्रशासन बाढ़ जैसे हालात से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. पिपरा और पिपरासी सहित कई अन्य तटबंधों पर दबाव बना था. जिस पर काबू पा लिया गया है.