पश्चिम चंपारण(बगहा): जिले में लगातार बारिश से बगहा नगर परिषद (Bagaha Municipal Council) इलाके में लोगों को जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है. बारिश के कारण पूरा इलाका बीते मई से ही परेशान है. सड़कों के कटाव, क्षतिग्रस्त रास्ते व कीचड़ पानी के कारण कई जगह आज भी आवागमन प्रभावित है. वार्ड- 27 में बीते कई हफ्तों से जलजमाव (Water Logging In Bagha) के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्राओं को भी आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ मौसम विभाग की मानें तो अभी भी बारिश की संभावना है. ऐसे में जलजमाव की समस्या से निजात मिलता नहीं दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें : 2 दिन की बारिश में झील बना शहर, हर तरफ 3 से 4 फीट तक लगा पानी
बगहा शहर के शहर के कई वार्डों में जलजमाव के कारण आम लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बगहा एक प्रखण्ड स्थित कन्या हाइ स्कूल की छात्राओं को घुटने तक पानी में घुसकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में जलजमाव के कारण इस वार्ड के निवासियों समेत छात्राओं ने जल निकासी की गुहार लगाई है.