बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: लगातार हो रही बारिश से उफान पर हैं पहाड़ी नदियां, लोगों में दहशत - पहाड़ी नदियां उफान पर

पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से पंडई, हरबोड़ा नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. वहीं नदियों के जलस्तर बढ़ने से खोड़ी, नरकटिया समेत अन्य गांव के खेतों में काफी पानी भर गया है.

bettiah
bettiah

By

Published : Aug 13, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 5:49 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज में भारी बारिश के बाद पहाड़ी नदियों के बढ़ते जलस्तर से लोगों में भय है. बढ़ते जलस्तर से सड़कों पर पानी चढ़ गया है. जिससे आवागमन भी बाधित हो गया है.

पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से पंडई, हरबोड़ा नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. वहीं नदियों के जलस्तर बढ़ने से खोड़ी, नरकटिया समेत अन्य गांव के खेतों में काफी पानी भर गया है. इससे फसलों की काफी क्षति हुई है. साथ ही अन्य जगहों पर पानी प्रवेश कर गया है. लगातार नदी का पानी बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

देखें रिपोर्ट

ग्रामीणों में दहशत
वहीं नरकटियागंज बलथर मुख्य मार्ग के नरकटिया फार्म के समीप सड़क पर नदी का पानी बह रहा है. चारो तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. दर्जनों गांव के समीप पानी पहुंच गया है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पानी बढ़ने से खेतो में फसल नष्ट हो रहा है. साथ ही लगातार सड़कों पर पानी का तेज बहाव है. कई गांव से लोगों का संपर्क टूट रहा है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details