वैशाली:जिले के घटारो मध्य पंचायत निवासी और 12 नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य मनीष कुमार ने क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए घटरो मध्य पंचायत में 200 गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया. वहीं, कंबल मिलने के बाद गरीब परिवार की महिला और बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
इस दौरान मनीष कुमार ने बताया कि हमेशा गरीबों की सेवा निस्वार्थ भाव से करते रहते हैं और हर वर्ष ठंड में गरीब महिला, बुजुर्ग के बीच कंबल का वितरण करते हैं और आज भी 200 गरीब महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के बीच कंबल का वितरण कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. ताकि गरीब परिवार को ठंड से राहत मिल सके.