पश्चिम चंपारण(बगहा): जिले में तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदाता सुबह 7 बजे से कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का इंतजार कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को वोटिंग के लिए भेजा जा रहा है. वोटर्स विकास के मुद्दे पर वोटिंग कर रहे हैं.
लोकसभा उपचुनाव
अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. जिले में विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा का बाई इलेक्शन भी हो रहा है इसलिए लोगों को दो बार वोट करना पड़ रहा है. लोकसभा उपचुनाव के लिए सफेद पर्ची और विधानसभा चुनाव के लिए वोट करने हेतु लाल पर्ची दी जा रही है.
मुहैया कराया जा रहा ग्लव्स
बगहा में 447 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी बूथों पर कोरोना गाइड लाइंस का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. बिना मास्क पहने वोटिंग करने पर पाबंदी है. साथ ही सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराते हुए हाथों को सेनेटाइज किया जा रहा है और सभी मतदाताओं की प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रशासन की तरफ से सभी मतदाताओं को ग्लब्स मुहैया कराया जा रहा है.
नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम 4 बजे तक वोटिंग
वाल्मीकिनगर और रामनगर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके नक्सल प्रभावित हैं. ऐसे में यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. बगहा में एक सखी आदर्श बूथ भी बनाया गया है जहां सिर्फ महिला कर्मचारी ही मौजूद हैं. इसके अलावा भी 3 आदर्श बूथ बनाया गया है. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं.