पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के बेतिया में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा है. इस वीडियो में एक तरफ गर्ल डांसर है तो दूसरी तरफ वो शख्स, जो छप्पर पर चढ़कर डांस कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:नौबतपुर में बार-बालाओं के डांस में फायरिंग, फंस गई तमंचे में गोली...जानें फिर क्या हुआ?
वायरल वीडियो में पश्चिम चंपारण जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में भोजपुरी गाने पर एक शख्स जमीन पर नहीं, बल्कि फूस की झोपड़ी के ऊपर चढ़ कर नाच रहा है. उसके सामने ट्रॉली पर गर्ल डांसर भी डांस कर रही है. इस दौरान कुछ लोग उसे नीचे उतरने को भी कह रहे हैं. लेकिन वह उतरने से मना कर देता है.