बेतिया: नरकटियागंज प्रखंड के गोखुला पंचायत के दुर्गवलिया गांव के वार्ड संख्या 2 के दर्जनों ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि वार्ड नंबर 2 में वार्ड सदस्य द्वारा कोई भी सरकारी लाभ नहीं दी जाती है.
बेतिया: वंचित ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य पर कार्रवाई को लेकर CM को लिखा पत्र - bettiah latest news
नरकटियागंज के गोखुला पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से लोगों ने वार्ड सदस्य पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. डीडीसी को पत्र भेजकर जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग करते हुए योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नल जल योजना, गली नली का पैसा वार्ड सदस्य द्वारा निकासी के बावजूद शुद्धजल का पानी नही मिल रहा है. गांव के सभी घर से राशन कार्ड संबंधी ,इंदिरा आवास, शौचालय योजना, वृद्धा पेंशन योजना जैसे अन्य संबंधीत योजनाओ में वार्ड सदस्य द्वारा लाभ देने का लालच देकर हजारो रुपये की वसूली की जाती है. साथ ही पूछे जाने पर की पैसे क्यो ले रहे है. तो वार्ड सदस्य द्वारा साफतौर पर कहा जाता है कि पैसे देने पर ही योजना का लाभ मिलेगा.
दोषी पर कार्रवाई करने की मांग
17 अगस्त को एसडीएम को लिखित शिकायत दी गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण क्षुब्ध होकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और डीडीसी को पत्र भेजकर जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग करते हुए योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.