बगहा: पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा में मगरमच्छएक व्यक्ति के घर में घुस (Crocodile Entered House in Bagaha) गया. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया. मगरमच्छ तबेला में बांधे गए भैंस को खाने की कोशिश कर रहा था. भैंस की आवाज सुनकर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. बाद में ग्रामीणों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू (Rescued Crocodile in Bagaha) कर गंडक नदी (Gandak River) में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-खुलासा: पहले नाबालिग के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, फिर हत्या कर फेंका शव
दरअसल, गण्डक नदी के किनारे बसे बगहा शहर के शास्त्रीनगर के वार्ड 15 के शम्भू गिरी के घर में देर रात्रि एक 7 फीट लम्बा मगरमच्छ घुस आया. यह देख मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. मगरमच्छ तबेले में बंधी भैंस को शिकार बनाना चाहता है. मगरमच्छ को देख भैंस रम्भाने लगी. यह सुनकर लोग मौके पर एकत्रित हो गए. मगरमच्छ को देखकर वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-तारापुर उपचुनाव: अपने ही संसदीय क्षेत्र में दांव पर है चिराग पासवान की प्रतिष्ठा