बगहाःजिले के मंगलपुर औसानी पंचायत अंतर्गत बांसगांव में डीजे बजाने से रोकने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें सात पुलिसकर्मियों घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
बगहा: डीजे बजाने से मना करने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव - ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
बगहा के बांसगांव में डीजे बजाने रोकने गए पुलिस वालों पर ग्रामीषों ने पथराव कर दिया. जिसमें 7 पुलिस कर्मी घायल हो गए. जिसके बाद पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
डीजे बजाने से मना करने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
बगहा के बांसगांव औसानी में होली के रंग में उस समय भंग पड़ गया. जब पुलिस के मना करने के बावजूद ग्रामीण डीजे बजाने से बाज नहीं आए. होली पर्व में सुरक्षा के लिहाज से गांव में मौजूद पुलिस बल ने जब ग्रामीणों को डीजे बजाने से मना किया, तो पहले वो मान गए. लेकिन पुलिस जैसे ही लौटने को हुई, उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें सात पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
मुखिया सहित दर्जनों हिरासत में
वहीं, एसडीएम विशाल राज ने बताया कि मौके पर बजाए जा रहे डीजे को बरामद कर लिया गया है. साथ ही मुखिया समेत दर्जनों हुड़दंगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल होने की पुष्टि होने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.