पश्चिम चंपारण (बगहा): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर निकलने वाली सीमा सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण में मुआवजे की मांग को लेकर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों का घेराव किया.
अपर मुख्य सचिव का घेराव
बता दें कि इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड निर्माण के लिए की गई जमीन अधिग्रहण का मामला गरमाने लगा है. किसानों ने जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को घेर कर अपनी मांगें रखी. ग्रामीणों की मांग है कि निर्माणाधीन इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड में पड़ रहे उनके जमीन का मुआवजा दिया जाए, उसके बाद ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए.